गुमला: गुमला प्रखंड के बड़गांव बरवाटोली निवासी विशुन उरांव का 12 वर्षीय बेटा सुखराम उरांव व 17 साल की बेटी जीतनी कुमारी गायब हैं. मानव तस्कर दोनों को दिल्ली ले गयी. दोनों दिल्ली में हैं, लेकिन कहां. हैं, इसका पता नहीं चल रहा है.
इस संबंध में विशुन ने अहतू थाने में मानव तस्कर रायडीह हेसाग निवासी सुगी देवी व तोरपा के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. दोनों पर बेटे व बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है. वहीं विशुन की निशानदेही पर पांच दिन पहले सीडब्ल्यूसी की टीम ने दिल्ली स्थित एक घर पर छापा भी मारा था, लेकिन वहां भाई-बहन नहीं मिले. विशुन ने कहा है कि तीन साल पहले सुगी उसके बेटे सुखराम को प्रलोभन देकर दिल्ली ले गयी और उसे कहीं बेच दिया.
खोजबीन के बाद भी सुखराम का पता नहीं चला. इधर, चार माह पहले सुखराम को खोजने उसकी बड़ी बहन जीतनी दिल्ली गयी. जीतनी को तोरपा का एक युवक ले गया, लेकिन जीतनी भी दिल्ली में जाकर गायब हो गयी. बेटा के बाद बेटी के गायब होने के बाद पिता परेशान है.