Advertisement
रिटायर्ड पंचायत सेवक से मांगा 12 हजार घूस
गुमला: घाघरा प्रखंड से रिटायर्ड पंचायत सेवक शिवेश्वर सिंह से कोषागार विभाग में 12 हजार रुपये घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पेंशन भुगतान के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है. इसकी शिकायत श्री सिंह ने प्रभात खबर से की है. श्री सिंह के अनुसार, कोषागार पदाधिकारी के नाम पर कोषागार के […]
गुमला: घाघरा प्रखंड से रिटायर्ड पंचायत सेवक शिवेश्वर सिंह से कोषागार विभाग में 12 हजार रुपये घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पेंशन भुगतान के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है. इसकी शिकायत श्री सिंह ने प्रभात खबर से की है.
श्री सिंह के अनुसार, कोषागार पदाधिकारी के नाम पर कोषागार के सहायक अमरेंद्र कुमार ने घूस की रकम मांगी है. घूस नहीं देने के कारण दो महीने से कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. श्री सिंह ने कहा है कि सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ट्रेजरी ऑफिस में 11 लाख 94 हजार रुपये का विपत्र पारित करने के लिए पेंशन भुगतान का विपत्र आठ सितंबर 2016 को जमा किया गया है. लेकिन कोषागार विभाग द्वारा आज कल कह कर दौड़ाया जा रहा है. जब श्री सिंह ने विपत्र पास नहीं होने का कारण कोषागार सहायक से पूछा, तो उन्होंने बताया कि कोषागार पदाधिकारी को कुछ चढ़ावा चढ़ाना होगा. उन्होंने पेंशन राशि का एक प्रतिशत घूस के तौर पर मांग की है. श्री सिंह ने पेंशन राशि का विपत्र पारित नहीं होने के बाद इसकी जानकारी घाघरा बीडीओ को भी दी है. इस संबंध में घाघरा बीडीओ ने कोषागार पदाधिकारी से फोन पर बात की है. इसके बावजूद मामला लटका हुआ है.
कोषागार में जमा हुआ आवेदन
शिवेश्वर सिंह ने कोषागार विभाग में 12 प्रकार का आवेदन जमा किया है. जमा आवेदन में महालेखाकार द्वारा पेंशन निर्धारण मूल प्रति, उत्पादन निर्धारण का मूल प्रति, पेंशन रूपांतरण की प्रति, बीडीओ द्वारा निर्गत बकाया रहित प्रमाण-पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, जेटीसी फार्म, एनेक्सचर ए थ्री की प्रति, जीवन प्रमाण-पत्र, अनियोजित प्रमाण-पत्र, अविवाहित प्रमाण-पत्र व अभिप्रमाणित फोटो जमा किया गया है.
जैसा शिवेश्वर सिंह ने कहा
रिटायर्ड पंचायत सेवक शिवेश्वर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं 30 जून 2017 को रिटायर्ड हुआ हूं. उसके बाद एजी से पेंशन के लिए प्राधिकार पत्र प्राप्त कर घाघरा प्रखंड कार्यालस से सभी आवश्यक कागजात पर बीडीओ से हस्ताक्षर कराया. इसके बाद आठ सितंबर को गुमला कोषागार में जमा कर दिया हूं, जिसे आजतक कोषागार पदाधिकारी द्वारा पारित नहीं किया गया है. विपत्र पारित करने के लिए सहायक अमरेंद्र कुमार के माध्यम से एक प्रतिशत के हिसाब से 12 हजार रुपये की मांग की गयी है. पैसा नहीं देने पर विपत्र को आज दो महीने से लटका कर रखा गया है.
शिवेश्वर सिंह का पेंशन भुगतान का बिल मेरे पास से चला गया है, लेकिन कोषागार विभाग से किस कारण विपत्र पारित नहीं हो रहा है, यह मैं नहीं जान रहा हूं. ऐसे मैंने कोषागार पदाधिकारी से फोन पर शिवेश्वर सिंह के मामले पर बात की है.
विजय कुमार सोनी, बीडीओ, घाघरा
मैं किसी शिवेश्वर सिंह को नहीं जानता हूं. ऐसे भी मैं किसी भी प्रकार का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हूं. जो भी बयान लेना है, डीसी से बात करें.
अजय कुमार कच्छप, कोषागार पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement