Advertisement
लापरवाही की, तो खैर नहीं : उपायुक्त
कामडारा(गुमला): कामडारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को पीएम आवास योजना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने की. डीसी ने कहा कि 14 से 20 नवंबर तक गृह प्रवेश सप्ताह है, इसलिए जितने भी घर 80 फीसदी तैयार हो गये हैं, उनमें गृह प्रवेश […]
कामडारा(गुमला): कामडारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को पीएम आवास योजना को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने की. डीसी ने कहा कि 14 से 20 नवंबर तक गृह प्रवेश सप्ताह है, इसलिए जितने भी घर 80 फीसदी तैयार हो गये हैं, उनमें गृह प्रवेश किया जाना है. इधर, प्रखंड के कुलबुरू, रामपुर व सरिता पंचायत में पीएम आवास निर्माण कार्य की संतोष जनक प्रगति नहीं होने पर डीसी ने पंचायत के पंचायत सेवक व मुखिया सहित संबंधित अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. साथ ही कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा बसिया अनुमंडल में 11 नवंबर को उपकरण वितरण करने का निर्देश डीसी ने दिया. मनरेगा के कार्यों में 100 मजदूर लगाने व एक पंचायत में चार से पांच योजना चलाने का निर्देश दिया. 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सभी पंचायतों में स्वच्छता एवं एकता की शपथ लेने का कार्यक्रम कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. मौके पर डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, एसडीओ अमर कुमार व बीडीओ पवन महतो सहित सभी मुखिया, पंसे व रोसे मौजूद थे.
ग्रामीणों की समस्याएं सुनी : डीसी श्रवण साय प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. शिक्षक रमेश कुमार सिंह ने डीसी को ज्ञापन सौंप सड़क निर्माण कार्य की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे धूलकण के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गहनी कुमारी ने झाडूकश में बहाल करने की मांग की. देवशंकर प्रसाद ने बीओआइ में हो रही परेशानियों से अवगत कराया. खुदू कुमारी ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग की. इस पर डीसी ने सीओ प्रीति सिन्हा को वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्देश दिया. डीसी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement