गुमला शहर में सिसई रोड, मुरली बगीचा, वन तालाब व दुंदुरिया तालाब है. इन चारों तालाबों में मजदूर सुबह से शाम तक सफाई कर रहे हैं. वहीं सिसई रोड स्थित छठ तालाब की सफाई में विशाल क्लब के सदस्य भी मेहनत कर रहे हैं. कल तक जो तालाब गंदा नजर आ रहा था, मजदूरों की मेहनत व पूजा समितियों के सहयोग से अब साफ नजर आने लगा है. विशाल क्लब के राहुल कुमार ने कहा कि सोमवार को सिसई रोड छठ तालाब में चूना डाला गया है, ताकि पानी को साफ किया जा सके. इसके अलावा क्लब के सदस्य अपने से तालाब की सफाई कर रहे हैं.
Advertisement
छठ महापर्व: नगर परिषद ने झोंकी ताकत, मुख्य सड़कों में भी चल रहा सफाई अभियान, युद्धस्तर पर तालाबों की सफाई शुरू
गुमला: गुमला में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को नहाय खाय है. नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महाकुंभ भी शुरू हो जायेगा. छठ पर्व को देखते हुए गुमला शहर के तालाबों की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. मुख्य सड़कों में भी सफाई अभियान चल रहा है. नगर […]
गुमला: गुमला में छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. मंगलवार को नहाय खाय है. नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महाकुंभ भी शुरू हो जायेगा. छठ पर्व को देखते हुए गुमला शहर के तालाबों की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है. मुख्य सड़कों में भी सफाई अभियान चल रहा है. नगर परिषद ने सफाई को लेकर पूरी ताकक झोंक दी है. नगर परिषद के अधिकारियों की माने, तो 25 अक्तूबर तक सभी छठ घाट व तालाब साफ नजर आयेंगे. तालाबों की सफाई के लिए 60 मजदूरों को लगाया गया है.
अधिकारियों ने तालाब का किया निरीक्षण
छठ तालाबों की सफाई को देखने सोमवार की सुबह नगर परिषद के अधिकारी निकले. उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम, वार्ड पार्षद कृष्णा राम, योगेंद्र प्रसाद व समाज सेवी बन्नू मिंया ने सभी तालाबों का अवलोकन किया. रामाशंकर राम ने कहा कि 60 मजदूर सफाई कार्य में लगाये गये हैं. युद्ध स्तर पर सफाई कार्य चल रहा है. लोगों से अपील की गयी कि तालाबों में गंदगी ने फैलायें. उपाध्यक्ष ने कहा कि वन तालाब की स्थिति सबसे खराब है, क्योंकि यहां कांटेदार फूल उग आये हैं. इसे साफ किया जा रहा है.
भाजपा व बीस सूत्री सदस्यों ने लिया जायजा : तालाब व शहर की सफाई व्यवस्था का सोमवार को भाजपा नेताओं व जिला बीस सूत्री के सदस्यों ने जायजा लिया. भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संजय साहू, मुनेश्वर साहू, यशवंत कुमार सिंह, शशिकांत शर्मा, शिवकुमार राम व संतोष सिंह ने सिसई रोड छठ तालाब का जायजा लिया. इधर, जिला बीस सूत्री शंकुतला उरांव, शमीम खान व गायत्री देवी ने वन तालाब पहुंच कर सफाई करायी. साथ ही नगर परिषद से मिल कर सभी तालाबों की सफाई में सहयोग करने की बात कही.
नागफेनी छठ पूजा : अध्यक्ष महावीर व सचिव बने रामनिवास
: नागफेनी छठ पूजा समिति द्वारा इस वर्ष छठ महापर्व को सफल बनाने के लिए बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया बालकिशुन महली ने की. बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष भी छठ पूजा समिति द्वारा लाइटिंग व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किग व्यवस्था, साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इसके सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक राजेश कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार सिंह, बसंत साहू, उप संरक्षक सत्यनारायण साहू, अध्यक्ष महावीर साहू, उपाध्यक्ष लक्ष्मी साहू, सचिव रामनिवास साहू को मनोनीत किया गया. मौके पर माड़वारी साहू, लालजीत साहू, रामनिवास साहू, सूरज केवट, कृष्णा कुमार साहू, हरि साहू, रवींद्र साहू, कुंदन साहू, आशीष साहू, गुलाब कुमार, सुधीर साहू, मुकेश साहू, ओम प्रकाश साहू, तारकेश्वर साहू, राजेश कुमार सिंह, सुशील मिंज, प्रेम साहू, कृष्णा साहू, भीखम साहू, सत्यनारायण साहू, पिंटू साहू, कमलेश साहू, छोटेलाल साहू, अजय साहू, स्वामी साहू व अमेरिका साहू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement