27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी : प्राचार्य

गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री अर्चना लकड़ा, उप प्रधानमंत्री गौतम किस्पोट्टा व माइकल जैक्सन, अनुशासन मंत्री रीमा कुमारी, सफाई मंत्री प्रतिमा आइंद, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री प्रियंका इंदवार, स्वास्थ्य मंत्री सनीला कुजूर, खेलमंत्री अमन एक्का को बनाया गया. वहीं बाल संसद […]

गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में बाल संसद का गठन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री अर्चना लकड़ा, उप प्रधानमंत्री गौतम किस्पोट्टा व माइकल जैक्सन, अनुशासन मंत्री रीमा कुमारी, सफाई मंत्री प्रतिमा आइंद, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री प्रियंका इंदवार, स्वास्थ्य मंत्री सनीला कुजूर, खेलमंत्री अमन एक्का को बनाया गया.

वहीं बाल संसद के चयनित पदाधिकारियों का सलाहकार हाई स्कूल व इंटर कॉलेज शिक्षक-शिक्षिकाओं को बनाया गया है, जिसमें क्रमश: शिक्षक कैलाशनाथ मिश्रा, नीलम प्रकाश लकड़ा, हीरालाल नाग, शिक्षिका पूनम टोप्पो, शिक्षक नर्मदेश्वर पाठक, कुलदीप बा व शिक्षिका नेम्हा रेणुका मिंज शामिल हैं. इसके अलावा स्कूल स्तर पर पर्यावरण के संरक्षण को लेकर इको क्लब का भी गठन किया गया है, जिसमें सोनू कुमार साहू, रोशन टोप्पो, सौरभ कुमार, आशिया परवीन, निधि कुमारी, वैष्णवी कुमारी, नवाज आलम व शिवम कुमार गुप्ता आदि विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है.

बाल संसद के पदाधिकारियों व इको क्लब के सदस्यों को प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने शपथ दिलायी और उनके दायित्व व कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूल को सजाने-संवारने और विकास में जितना महत्वपूर्ण योगदान शिक्षकों का होता है, उतना ही महत्वपूर्ण योगदान विद्यार्थियों का भी होता है. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है, जहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारने आते हैं. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है. आप सभी जितना मेहनत करेंगे, उतना सफल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें