गुमला: सदर प्रखंड के झरगांव बसुआ रोड निवासी शंकर ने गुमला थाना में 18 से 25 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में कहा है कि 12 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे वे परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गये. इसी बीच घर के वेंटीलेटर तोड़ने की आवाज आयी. जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक एक अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर गया था.
उसने हमें जान से मारने की धमकी दी, फिर हथियार के बल पर घर के बक्से को खोल कर देखने लगा. इसी बीच बाहर खड़े अपराधियों के आवाज लगाने के बाद सभी अपराधी भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद जब हमने बक्शा देखा, तो उसमें रखा 50 हजार नकद, सोने का कान का सेट, नाक का सेट, चांदी की बिछिया व पायल सहित टेबल पर रखा दो मोबाइल गायब है, जिसकी कुल लागत एक लाख 20 हजार रुपये है.