23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू से हो रही है मोटी कमाई सभी हाथ धोने में लगे

मामला : सिसई का बालू रांची में बेचने का. दुर्जय पासवान गुमला : सिसई प्रखंड की नदियों से उठ रहे बालू से मोटी कमाई है और बालू की कमाई से सभी हाथ धोने में लगे हुए हैं. बालू के खेल में शामिल माफिया व अधिकारी मस्त हैं. सभी को मोटी रकम मिल रहा है. सिसई […]

मामला : सिसई का बालू रांची में बेचने का.
दुर्जय पासवान
गुमला : सिसई प्रखंड की नदियों से उठ रहे बालू से मोटी कमाई है और बालू की कमाई से सभी हाथ धोने में लगे हुए हैं. बालू के खेल में शामिल माफिया व अधिकारी मस्त हैं. सभी को मोटी रकम मिल रहा है. सिसई का बालू धड़ल्ले से रांची ले जाकर बेचा जा रहा है. लगातार अखबार में समाचार छप रही है.
डीसी श्रवण साय ने जांच का आदेश भी दिया है. इसके बाद भी बालू का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है. इधर, अखबार में समाचार छपने के बाद बालू माफियाओं व कई अधिकारियों में हड़कंप है. वे लोग समाचार नहीं छापने का दबाव भी बना रहे हैं.
खास कर अधिकारी वर्ग व अधिकारियों के आजू बाजू घूमने वाले लोग जो इस खेल में शामिल हैं, वे भी परेशान हो गये हैं. क्योंकि अगर अवैध बालू का कारोबार बंद होता है, तो लोगों की महीनें में लाखों रुपये की कमाई चौपट हो जायेगी, क्योंकि सिसई से रांची जाने वाले बालू से महीने में चार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई है. इस चार करोड़ में कई लोगों का हिस्सा बंधा हुआ है. लेकिन बालू के इस कारोबार में सिसई प्रखंड की कई नदियों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा होने लगा है.
वहीं नदियों में बने पुल के नीचे से बालू का उठाव होने से पुल के भी धंसने का डर बना हुआ है. प्रशासन अगर इसमें कड़ाई करे, तो नदियों को बचाया जा सकता है. प्रशासन के लिए साक्षात प्रमाण उन स्थानों पर है, जहां माफियाओं द्वारा बालू डंप करके रखा गया है. अगर प्रशासन डंप वाले स्थानों पर छापा मारे, तो माफियाओं की सूची सामने आ जायेगी. हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि कुछ माफियाओं को चिह्नित किया गया है.
जांच के बाद उन लोगों पर निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज होगी. इधर, गुमला में चर्चा है कि गुमला में जिस प्रकार बालू का अवैध धंधा चल रहा है. अगर इसे जल्द नहीं रोका गया, तो सिसई का सभी बालू रांची में बिक जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें