गुमला : गुमला जिले के पांच प्रगतिशील किसान कम पानी में अधिक खेतीबारी और फसलों के अधिक उत्पादन का गुर सीखने के लिए इस्राइल जायेंगे. इस्राइल एक ऐसा देश है, जहां के किसान कम पानी में ही अधिक फसलों का उत्पादन करते हैं. झारखंड सरकार राज्य के सभी जिलों से पांच-पांच प्रगतिशील किसानों को इस्राइल की कृषि तकनीक से रू-ब-रू होने के लिए इस्राइल भेज रहा है, जहां किसान तीन माह तक रहेंगे और कृषि कार्य की प्रत्येक पहलु को बारीकी से देखेंगे और समझेंगे.
वहीं जिला कृषि विभाग गुमला ने जिले के बिशुनपुर, गुमला, पालकोट, सिसई और रायडीह प्रखंड के एक-एक प्रगतिशील किसान का चयन किया है, जो इस्राइल में तीन माह तक रह कर खेतीबारी की नयी तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इस्राइल जाने-आने और वहां रहने के दौरान होने वाला खर्च झारखंड सरकार वहन करेगी.
ये किसान जायेंगे इस्राइल
जिला कृषि विभाग गुमला द्वारा इस्राइल भेजने के लिए बिशुनपुर प्रखंड के प्रगतिशील किसान रोहित प्रभात टोप्पो, गुमला के सुरेश सिंह, पालकोट के रंजीत प्रसाद, सिसई के रणविजय सिंह और रायडीह प्रखंड के प्रगतिशील किसान एनेम मिंज का चयन किया है. इस्राइल जाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 13 किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें बेहतर कृषि कार्य करने वाले पांच किसानों का चयन किया गया है.
इस्राइल से लौट कर किसानों को देंगे प्रशिक्षण : डीएओ
जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) रमेशचंद्र सिन्हा ने बताया कि जिले के पांच प्रगतिशील किसानों का चयन कर सूची राज्य सरकार को भेजी गयी है. नवंबर माह में किसानों को इस्राइल भेजा जायेगा. वहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद किसान यहां के अन्य किसानों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि जिले के किसान कम पानी में अधिक खेतीबारी कर अधिक से अधिक फसलों का उत्पादन कर सकें. इससे न केवल किसानों को अधिक आर्थिक लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र में विकास का एक नया आयाम भी बनेगा.