Advertisement
हरिहरपुर उवि को मिलेगा प्लस टू का दर्जा : बीडी राम
हरिहरपुर : भाजपा मंडल के अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह की अध्यक्षता में जनता मिलन समारोह का कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम उपस्थित थे़ मौके पर श्री राम ने कहा कि वे सदैव विकास को प्रधानता देते हैं. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा देश के हर क्षेत्र […]
हरिहरपुर : भाजपा मंडल के अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह की अध्यक्षता में जनता मिलन समारोह का कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम उपस्थित थे़ मौके पर श्री राम ने कहा कि वे सदैव विकास को प्रधानता देते हैं.
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा देश के हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि हरिहरपुर क्षेत्र के डुमरसोता पंचायत के श्रीनगर में सोन नदी पर पुल निर्माण के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है़ बहुत जल्द पुल निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा़ साथ ही कवलदाग नदी पर डैम बनाकर सिंचाई की व्यवस्था करायी जायेगी़ उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिहरपुर उच्च विद्यालय को+2 का दर्जा दिलाया जायेगा.
इस मौके पर भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, शारदा प्रताप देव, शिव कुमार पांडेय, मनोज सिंह, राममणि तिवारी, हीरा प्रसाद सिंह, धीरेंद्र सिंह, नागेनदर यादव, विनोद मिश्र, अवनेश सिंह, मिथलेश सिंह, विनोद दूबे सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement