22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ, बीडीओ व सीओ ड्यूटी से गायब, डीसी ने वेतन काटा

गुमला : चैनपुर प्रखंड व अंचल के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से अक्सर गायब रहते हैं. ये लोग सारा काम घर बैठे करते हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ, जब गुमला डीसी श्रवण साय ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीसी दिन के 10:30 बजे पहुंचे. उस समय तक प्रखंड […]

गुमला : चैनपुर प्रखंड व अंचल के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से अक्सर गायब रहते हैं. ये लोग सारा काम घर बैठे करते हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ, जब गुमला डीसी श्रवण साय ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
डीसी दिन के 10:30 बजे पहुंचे. उस समय तक प्रखंड व अंचल के मात्र नौ कनीय कर्मचारी पहुंचे थे. ये लोग ऑफिस खोल कर इधर-उधर घूम रहे थे.
प्रखंड व अंचल के कोई बड़े अधिकारी ड्यूटी पर नहीं थे. 10.30 बजे अचानक डीसी को देख कर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गयी. डीसी ब्लॉक पहुंचे, तो अधिकारी व कर्मचारियों की कुर्सियां खाली थी. बीडीओ चेंबर गये, तो वहां भी कुर्सी खाली थी. इसके बाद डीसी ने सभी की उपस्थिति की जांच की. जांच में डीसी ने पाया कि एसडीओ सत्य प्रकाश, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ जेरोम लकड़ा, सीडीपीओ हरजीत कौर, बीइइओ जीतवाहन सिंह सहित 26 अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से गायब हैं. डीसी ने सभी की हाजिरी काट दी.
वहीं एक दिन का वेतन रोक दिया. सभी लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कहा : चैनपुर में 12 बजे लेट नहीं और दो बजे तक भेट नहीं की तर्ज पर काम हो रहा है. डीसी ने सभी की हाजिरी काटते हुए उपस्थिति पंजी की अपने मोबाइल से फोटो खींचा, ताकि कोई उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ कर अपनी हाजिरी न बना सके.
सर, मैं बीमार था, इसलिए लेट हुई: डीसी के पहुंचने की सूचना जब बड़े अधिकारियों को मिली, तो हड़कंप मच गया. बीडीओ बंधु कुमार कच्छप 10.40 बजे भागे-भागे अपने कार्यालय पहुंचे. डीसी ने पूछा, बीडीओ साहब कैसे काम होगा.
आपका फोन नहीं लगता. आखिर आपकी मंशा क्या है, इसपर बीडीओ ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सर, मैं बीमार हूं. शरीर कमजोर हो गया है, इसलिए मैं कार्यालय समय पर नहीं आ सका. 10.40 बजे सीडीपीओ हरजीत कौर भी पहुंची. अन्य अधिकारी डीसी के रहने तक नहीं पहुंचे थे.
सीओ गुमला से आना-जाना करते हैं :डीसी ने सीओ जेरोम लकड़ा के बारे में जानकारी ली. इसपर बीडीओ ने बताया कि वे चैनपुर में नहीं रहते हैं. गुमला से आना-जाना करते हैं. डीसी ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार काम नहीं चलेगा. सीओ से कहें कि वे चैनपुर में रह कर काम करें, नहीं तो सरकार को पत्र लिखेंगे. डीसी ने कहा : काम के प्रति ईमानदार बनें. इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सर्वशिक्षा में सिर्फ आदेशपाल आयी थी: डीसी ने निरीक्षण किया, तो सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में सिर्फ आदेशपाल पुष्पा टोप्पो उपस्थित थी. अधिकारी व कर्मचारी गायब थे.
वहीं प्रखंड कार्यालय में जनसेवक संजय सुरीन, जनसेवक उपेंद्र उरांव, जनसेवक कामिल खाखा, पंचायत सेवक सिलवेस्टर बरवा, अनुसेवक सहावीर उरांव व पियून अंजनी देवी उपस्थित थीं, बाकि सभी लोग गायब थे. इसी प्रकार अंचल कार्यालय में अनुसेवक वीरेंद्र लकड़ा, पुषो देवी व अमीन जावेद उपस्थित थे, अन्य लोग गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें