उन्होंने कहा कि 1908 में ही सीएनटी एक्ट लागू हो गया, तो आदिवासियों की खतियानी भूमि दूसरे के नाम हस्तांतरित कैसे की गयी. राज्य में सीएनटी एक्ट की धज्जियां उड़ायी जा रही है. उन्होंने जंगीपुर की आदिवासियों की खतियानी भूमि पर अवैध निर्माण को रोक कर 48 घंटे के अंदर निर्माण सामग्री को हटवाने की मांग प्रशासन से की. जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि जंगीपुर के आदिवासी की भूमि सीएनटी एक्ट के दायरे में है. इसके बावजूद दबंगो द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाकपा किसी भी कीमत पर आदिवासी की भूमि नहीं लुटने देगी. सभा को पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, राजकुमार महतो, देवीदयाल मेहता, रूखिया देवी, मूर्ति देवी, विद्या पासवान, मुन्ना राम, सुरेश प्रजापति सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल सचिव रामनाथ उरांव ने की.
Advertisement
अादिवासियों की भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकें : भाकपा
वंशीधर नगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी के तत्वावधान में जंगीपुर के आदिवासियों की खतियानी भूमि पर फर्जी कागजात के आधार पर अवैध निर्माण कराये जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया. धरना को संबोधित करते हुए राज्य परिषद के सदस्य गणेश सिंह […]
वंशीधर नगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी के तत्वावधान में जंगीपुर के आदिवासियों की खतियानी भूमि पर फर्जी कागजात के आधार पर अवैध निर्माण कराये जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया. धरना को संबोधित करते हुए राज्य परिषद के सदस्य गणेश सिंह ने कहा कि आदिवासियों की खतियानी भूमि फर्जी कागजात के आधार पर लुटने की कोशिश की जा रही है, जिसे भाकपा सफल नहीं होने देगी.
उन्होंने कहा कि 1908 में ही सीएनटी एक्ट लागू हो गया, तो आदिवासियों की खतियानी भूमि दूसरे के नाम हस्तांतरित कैसे की गयी. राज्य में सीएनटी एक्ट की धज्जियां उड़ायी जा रही है. उन्होंने जंगीपुर की आदिवासियों की खतियानी भूमि पर अवैध निर्माण को रोक कर 48 घंटे के अंदर निर्माण सामग्री को हटवाने की मांग प्रशासन से की. जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि जंगीपुर के आदिवासी की भूमि सीएनटी एक्ट के दायरे में है. इसके बावजूद दबंगो द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाकपा किसी भी कीमत पर आदिवासी की भूमि नहीं लुटने देगी. सभा को पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, राजकुमार महतो, देवीदयाल मेहता, रूखिया देवी, मूर्ति देवी, विद्या पासवान, मुन्ना राम, सुरेश प्रजापति सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल सचिव रामनाथ उरांव ने की.
मांग पत्र सौंपा : भाकपा के प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें खाता नंबर 71, 72,76 एवं 102 से चहारदीवारी व अवैध भवन निर्माण व भवन निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने, आदिवासी की भूमि पर खतियान बहाल रखने तथा हाल सर्वे खतियान को रद्द कर जांच के बाद रजिस्टर टू से ऑनलाइन इंट्री कर रसीद काटने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement