पालकोट(गुमला): पालकोट थाना क्षेत्र के डोंबाबीरा गांव में डायन-बिसाही के शक में सुरेंद्र महतो ने अपनी बड़ी मां राजो देवी (50) की हत्या कर दी. राजो देवी खेत में उरद उखाड़ रही थी, तभी सुरेंद्र टांगी लेकर आया और उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हत्या के बाद से आरोपी सुरेंद्र महतो फरार है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र की बेटी की एक साल पहले मृत्यु हो गयी थी.
सुरेंद्र को शक था कि उसकी बड़ी मां राजो ने डायन-बिसाही कर उसकी बेटी को मार दिया है. इसी गुस्से में सुरेंद्र अपनी बड़ी मां को राजो को डायन कहता था.
मृतका के पति भंवर महतो ने बताया कि उसकी पत्नी राजो गुरुवार को खेत गयी थी, तभी सुरेंद्र टांगी लेकर आया और राजो के गर्दन पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव बरामद किया. भंवर ने बताया कि एक साल पहले सुरेंद्र की बेटी की मृत्यु हुई है. इधर, कुछ दिनों से घर के अन्य लोग भी बीमार हैं. सुरेंद्र को लगता था कि राजो देवी के डायन-बिसाही करने से ही घर के लोग बीमार हाे रहे हैं.