Advertisement
आयोजन: डीएवाइ-एनयूएलएम के तहत तीन दिनी शहरी लोन मेला-2017 शुरू , लोन का सही सदुपयोग करें
गुमला : दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाइ-एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद गुमला व नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से नगर भवन में तीन दिवसीय शहरी लोन मेला-2017 शुरू हुआ. स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद गुमला से प्रशिक्षित युवक-युवतियों, शहरी फुटपाथ विक्रेताओं और महिला स्वयं सहायता समूहों को […]
गुमला : दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाइ-एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद गुमला व नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से नगर भवन में तीन दिवसीय शहरी लोन मेला-2017 शुरू हुआ. स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद गुमला से प्रशिक्षित युवक-युवतियों, शहरी फुटपाथ विक्रेताओं और महिला स्वयं सहायता समूहों को लोन मेला के माध्यम से लोन दिया जायेगा. युवक-युवतियों को 50 हजार से दो लाख, शहरी फुटपाथ विक्रेताओं को 50 हजार से दो लाख, स्वयं सहायता समूह को 50 हजार से 20 लाख और ग्रुप व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये तक लोन दिया जायेगा. तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 50 लोगों ने लोन के लिए आवेदन जमा किया.
मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि पूर्व में बैंक से लोन के लिए बैंक का काफी चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब डीएवाइ-एनयूएलएम के तहत शहर के लोगों को बैंक का बिना चक्कर लगाये ही लोन मिलेगा. तीन दिवसीय लोन मेला शहर के लोगों को लोन देने के लिए लगाया गया है. उपाध्यक्ष ने कहा कि बैंक के माध्यम से जो लोन दिया जायेगा, उस लोन का सदुपयोग करें. व्यवसाय करें और अपने जीवन स्तर को सुधारें. मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम, सिटी मिशन मैनेजर पिंकी सिन्हा, विनय बेक, सचिन स्नेही, यूसुफ कुदुसी जइ, एमरेंसिया मिंज, वार्ड पार्षद कृष्णा राम, हेमलता देवी व ललिता गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
व्यवसाय बढ़ाने के लिए भी मिलेगा लोन : डीपीओ
विशिष्ट अतिथि डीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में मेक इन इंडिया का दौर चल रहा है. भारत विकास की ओर बढ़ रहा है. देश में झारखंड का विकास दर दूसरे स्थान पर है, लेकिन सभी के सहयोग से झारखंड पहले स्थान पर पहुंच सकता है. लोन मेला में बैंकों के माध्यम से आपको जो लोन मिलेगा, उस लोन का सदुपयोग करते हुए कुटीर व लघु उद्योग करें. डीपीओ ने बताया कि शहर के वैसे एपीएल कार्डधारी, जो व्यवसाय कर रहे हैं और उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाना है, उन्हें भी लोन दिया जायेगा.
क्लोजिंग के कारण शामिल नहीं हो पाये : एलडीएम
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न बैंकों को आमंत्रित किया गया था. बैंकों के लिए नगर भवन में अलग-अलग स्टॉल भी लगाया गया था. लेकिन पहले दिन एक भी बैंक के प्रतिनिधि कार्यक्रम में (कार्यक्रम चलने तक) शामिल नहीं हुए. इस पर एलडीएम एसके साय ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि क्लोजिंग का आज लास्ट डेट है, जिस कारण बैंक के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement