प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य से काफी पीछे चलने वाले प्रखंडों में भरनो व गुमला है. भरनो प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1282 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, जिसके विरुद्ध अभी तक भरनो प्रखंड प्रशासन द्वारा आवास योजना में 70 प्रतिशत द्वितीय किस्त पेमेंट किया गया है, जो कि लक्ष्य से काफी पीछे है. वहीं गुमला प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 949 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है, जिसके विरुद्ध सदर प्रखंड प्रशासन द्वारा अब तक लक्ष्य का मात्र 60 प्रतिशत द्वितीय किस्त भुगतान किया गया है. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल पांच किस्तों में भुगतान पूर्ण किया जाना है.
बसिया व रायडीह प्रखंड द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन किया गया है. बसिया प्रखंड को 788 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें की 45 प्रतिशत आवास में ढलाई का कार्य व तृतीय किस्त तक का भुगतान पूर्ण कर लिया गया है. रायडीह प्रखंड में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 928 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत आवासों में ढलाई का कार्य व तृतीय किस्त प्रदान करने का कार्य पूर्ण कर लिया है. उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जेएसएलपीएस द्वारा महिला मंडलों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.