इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में नवनिर्मित मकानों में गृह प्रवेश के लिए पुजारी विकास मिश्र ने पूजा करायी और मकानों के लाभुकों के बीच नारियल का वितरण किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रवण साय ने समारोह का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने नवनिर्मित मकानों के लिए लाभुकों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे लोग, जिनका अपना घर नहीं है अथवा जिनका मकान खपरैल है, उन्हें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक-एक पक्का मकान बना कर देने का काम किया जा रहा है. वहीं स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए उपायुक्त ने समारोह में शामिल सभी लोगों को घर और घर के आसपास को हमेशा साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया. कहा कि गंदगी के कारण ही कई तरह की बीमारियां होती है. यदि गंदगी को जमा नहीं होने देंगे, तो स्वच्छ रहेंगे, निरोग रहेंगे.
विशिष्ट अतिथि नप उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि अमीरी और गरीबी की दूरी को पाटने के उद्देश्य से सरकार द्वारा गरीबों को भी पक्का मकान बना कर दिया जा रहा है. एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को पूरे भारत वर्ष में एक आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करना है.
समारोह को जिला बीस सूत्री सदस्य शमीम खान, विधायक प्रतिनिधि दामोदर कसेरा व स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर अमृत मेटे ने भी संबोधित किया. समारोह में नप के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम, सिटी मैनेजर एम रहमान, हरि राम, सचिन स्नेही, यूसुफ कुद्दुसी जइ, रौनक पांडेय, वार्ड पार्षद तरनिका कच्छप, बसंत उरांव, यशवंत कौर, कृष्णा राम, शीला टोप्पो, सुषमा कुजूर, अनिल यादव, सीता देवी, हेमलता देवी व शैल मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.