नेलसन पुनित हत्याकांड का मास्टरमाइंड है और वह सुपारी किलर हैं. इन तीनों आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के राजेश के कहने पर पुनित की हत्या की थी. इसके एवज में आरोपियों को सुपारी में तीन लाख रुपया मिलने वाला था.
रायडीह पुलिस ने मामले का जब अनुसंधान किया, तो पता चला कि पारासीमा गांव के नेलसन एक्का, अमृत खेस व विनित तिग्गा ने पुनित की हत्या कर शव को छिपाने की नियत से कुकुरसेप्टा जंगल के एक गड्ढे में फेंक दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर रायडीह पुलिस ने गत रविवार को अमृत व विनित को गिरफ्तार कर थाना ले आयी, जहां पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुनित की हत्या की बात स्वीकार की. दोनों ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के मुरूमडांड़ के रहने वाले राजेश नामक व्यक्ति ने पुनित की हत्या करने को कहा था. राजेश ने कहा था कि पुनित की हत्या करने पर तीन लाख रुपये दूंगा, लेकिन हत्या करने के बाद पैसा नहीं मिला.
सुपारी देने वाले के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन पुनित घर जा रहा था, तभी पर्यटन भवन के समीप पुनित को ठग कर जंगल ले गये. इसके बाद मारपीट की और गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया था.