जिलाध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है. उनके सपनों को पूरा करें. साथ ही उन्होंने सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां एवं कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. महिला अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल जनसंघ के संस्थापक थे. पार्टी संगठन को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका है. हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.
कार्यक्रम को प्रो बीएन पांडेय, मिशिर कुजूर, शकुंतला उरांव, संजय साहू, जिला उपाध्यक्ष अनूपचंद्र अधिकारी व निर्मल गोयल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सुधीर सोनी, बसंत उरांव, अब्दुल बारीक खान, सुधीर नंद, विजय सोनी, सावित्री मेहता, निर्मला सिन्हा, सोनामणि उरांव, बसंती साहू, गौरी किंडो, सोनी देवी, सीता देवी, उर्मिला पन्ना, मो. शमीम खान, कंचन लाल, अमरमणि उरांव, लक्ष्मी विश्वकर्मा, संतोष सिंह, विनोद सिंह, ममता देवी, उमा देवी, निर्मला देवी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, शशिकांत शर्मा, यशवंत सिंह, पंकज साबू, रमेश राम, उपेंद्र साहू, मोख्तार अंसारी, सरयू प्रसाद साहू, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, अमित प्रसाद, अशोक गुप्ता उर्फ नाना, किशोर मिश्र, संजय कुमार साहू, संजीव कुमार भोला, ललिता गुप्ता, अशोक गोप, दीपक सिन्हा, सुबोध कुमार, मो. शाकिर अली, मोजेस बाखला व सौरभ कुमार पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
बीससूत्री अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल जनसंघ के संस्थापक थे. वे एक महान राष्ट्र चिंतक, कुशल संगठनकर्ता, राजनीतिक विचारक एवं राष्ट्रवाद के सशक्त प्रहरी थे. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय के अग्रदूत माने जाने वाले पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय अखंडता के पुरोधा व हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं. मौके पर रामनंदन शाही, भोला प्रसाद केसरी, अशोक केसरी, रामधन साव, मनोज वर्मा, कौशलेश मिश्र, अभिषेक गुप्ता, राहुल केसरी, श्रीराम केसरी, रवि ठाकुर, चंद्र भूषण पाहन, शुभानी उरांव, मनोज गोप व गोपेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे.