उन्होंने कहा कि गुलजार गली से तालाब होते हुए बाजार टोली रोड तक कालीकरण रोड तथा सलडेगा में विवाह मंडप की योजना को वे स्वीकृत दिलाने का प्रयास करेंगे. वार्ड नंबर 12 के बाजार टोली में सामुदायिक भवन बनाने तथा मिनी जलमीनार बनाने का प्रस्ताव वार्ड पार्षद सुनिता देवी द्वारा पारित कराया गया. रन फोर झारखंड का भी निर्णय लिया गया.
वार्ड पाषर्दों ने कहा कि बोर्ड में योजना को पारित करा लिया जाता है, किंतु काम नहीं होता. बैठक में वार्ड में काम नहीं होने पर उपाध्यक्ष संतोष देवी नाराज हुईं. वार्ड पार्षद फिदाउल रहमान ने कहा कि बोर्ड द्वारा विकास के नाम पर भेदभाव किया जाता है. इसके अलावा कई और मुद्दों पर भी लोगों ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची ने किया.