भरनो : लोकसभा चुनाव में सिसई विधान सभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों में अफवाहों का बाजार गरम रहा. लोग पत्रकारों व प्रशासन के लोगों के मोबाइल पूरा दिन घन-घनाता रहा. लोग फोन कर क्षेत्र का कुशल क्षेम पुछते रहे. इस तरह का वाकया भरनो थाना क्षेत्र के सरगांव का है. लोगों ने फोन कर पूछने लगे कि सरगांव में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है क्या. फिर क्या था पत्रकारों की कान खड़ी हो गयी.
सभी अपने स्तर से घटना के बार में पता करने में लग गये. पता करने पर पता चला कि बूथ मैनेजिंग को लेकर दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हुई थी. इसी तरह करंज बूथ में मारपीट की घटना की खबर उड़ी, परंतु वहां शांतिपूर्ण मतदान हो रहे थे. कुल मिला कर खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सामने आयी.
पल-पल की खबर ले रहे थे अधिकारी : प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये कंट्रोल रूम चुनाव के पल- पल की खबर ले रहा था. वहीं पुलिस महकमा भी पिछे नहीं था. वे भी चुनाव में तैनात पुलिसकर्मी यों की खबर ले रहा था.