19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो के तीनों कार्यक्रम को सफल बनायें : मिशिर

सिसई: भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजयुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष फलिंद्र गोप ने की. बैठक में 11 से 17 सितंबर तक होने वाले तीनों कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर ने कहा कि 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद के शिकागो की धर्म सभा ऐतिहासिक भाषण की 125वीं […]

सिसई: भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजयुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष फलिंद्र गोप ने की. बैठक में 11 से 17 सितंबर तक होने वाले तीनों कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर ने कहा कि 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद के शिकागो की धर्म सभा ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का प्रसारण कार्यक्रम प्रखंड व जिला में कराया जायेगा. 12 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी पर गुमला जिला के दर्जनों उवि व इंटर विद्यालयों में मेधा प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें नौवीं से 12वीं कक्षा के सात हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.

17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्म दिन पर शुभकामना संदेश कार्यक्रम होगा. जिला मुख्यालय के पटेल चौक पर 30 मीटर खादी कपड़े में आम जनता से शुभकामना हस्ताक्षर लिया जायेगा और शुभकामना संदेश दिल्ली भेजा जायेगा. प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी अंचल तिवारी ने कहा कि युवा ऊर्जावान हैं. अपनी ऊर्जा को संगठन को मजबूत करने में लगायें.

मौके पर लक्ष्मीनारायण यादव, नीरज कुमार, ईश्वर महतो, प्रवीण ओहदार, सुखलाल राय, चरवा उरांव, संजय महतो, प्रवीण यादव, श्रवण साहू, संजय साहू, मनोज उरांव, रवींद्र सिन्हा, ज्योतिष गुप्ता, सुजीत साहू, दिलीप सिंह व नीरज सिंह सहित कई भाजयुमो सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें