Advertisement
जानमाल की सुरक्षा व पिता को ढूंढने की गुहार
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी थाना क्षेत्र के वृजियाटोली निवासी 16 वर्षीया सरोजनी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने पुलिस अधीक्षक चंदन झा को ज्ञापन सौंपा है. इसमें अपनी जान माल की रक्षा करने व अपने पिता को ढूंढने की गुहार लगायी है. सरोजनी शुक्रवार को अपनी मां और अपने छोटे तीन भाइयों के साथ एसपी […]
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी थाना क्षेत्र के वृजियाटोली निवासी 16 वर्षीया सरोजनी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने पुलिस अधीक्षक चंदन झा को ज्ञापन सौंपा है. इसमें अपनी जान माल की रक्षा करने व अपने पिता को ढूंढने की गुहार लगायी है. सरोजनी शुक्रवार को अपनी मां और अपने छोटे तीन भाइयों के साथ एसपी चंदन झा से मुलाकात की.
सरोजनी ने बताया कि रोहित चीक बड़ाइक उर्फ बबलू चीक बड़ाइक (पिता शंकर चीक बड़ाइक, ग्राम वृजिया टोली, थाना गुरदरी) ने मेरे मां-पिता को विश्वास में लेकर 26 जनवरी 2017 से 22 जुलाई 2017 तक रांची में तीन हजार रुपये महीने पर घरेलू काम दिलाने व पढ़ाने लिखाने के नाम पर काठीटांड रांची स्थित अपने आवास पर मुझे ले गया.
आवास में वह और उसके साथ एक महिला रहती थी. जब भी बबलू उर्फ रोहित चीक बड़ाइक उस महिला के साथ बाहर जाता था, तो मुझे घर में बंद कर बाहर से ताला लगा कर जाता था. 23 जुलाई 2017 को वह मुझे घर में बंद कर दिन में ही कहीं बाहर चला गया. जब रात में लौटा, तो उसने मुझे गालियां दी और मेरे साथ छेड़खानी करते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया. मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.
उसी दौरान बाहर से किसी व्यक्ति के आने व आवाज देने पर वह हड़बड़ा कर बाहर निकला, तो मैं मौका देख कर वहां से भाग निकली. अपने बड़े पिता पुनी नायक जो बिरसा चौक रांची में रहते हैं, उनके घर चली गयी. जब मैं रोहित चीक बड़ाइक के यहां थी, तो उसने मुझे एक मोबाइल फोन दिया था. मेरे उस नंबर पर रोहित उर्फ बबलू ने अपने मोबाइल से फोन कर धमकी दी कि तुम जहां कहीं भी हो, मेरे पास लौट जाओ, नहीं तो तुम्हारे गांव से तुम्हारे मां पिता को उठा कर ले आउंगा और मार डालूंगा.
मैं रांची से अपने घर पहुंची. मेरी मां ने मुझे बताया कि तुम्हारे पिता दो दिन पूर्व बाजार गये थे और आज तक नहीं लौटे हैं. मैंने पूरी बात गांव वालों को बतायी, तो सभी गांव वाले मिल कर बबलु उर्फ रोहित के गांव स्थित घर पहुंचे, जहां उसकी बहन मुन्नी देवी ने तो पहले आश्वासन दिया कि तुम्हारे पिता को अपने भाई से कह कर बहुत जल्द वापस करवा दूंगी. लेकिन आज तक मेरे पिता घर नहीं लौटे हैं.
बबलू की बहन मुन्नी देवी भी अब पिता के लौटाने की बात पर गाली गलौज कर हमें भगा देती है.इस घटना की सूचना लगातार मेरी मां और गांव वालों द्वारा गुरदरी थाना प्रभारी को दी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 20 अगस्त को इस संबंध में गांव में पंचायती भी की गयी, लेकिन उसका अब तक कोई असर नहीं हुआ.
सरोजनी कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से रोहित उर्फ बबलू एवं उसकी बहन मुन्नी देवी पर अपहरण, छेड़खानी व बलात्कार का प्रयास एवं धमकी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने सरोजनी को आश्वस्त किया कि तुम्हे न्याय मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement