गुमला : गुमला बेहराटोली के चार युवकों सुबोध एक्का, विनोद तिग्गा, अमित खलखो व राजू तिग्गा से नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिये गये. खूंटी स्थित गच्छडांड़ निवासी मो कमाल अख्तर व पीपराटोली के मनोज कुमार गुप्ता ने इन युवकों को मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 28 जून 2011 को 10 लाख रुपये ऐंठ लिये थे. भुक्तभोगियों ने एसपी को आवेदन देकर रुपये वापस कराने की गुहार लगायी है.
युवकों ने बताया कि पहले हमलोगों ने मो कमाल व मनोज दो-दो लाख रुपये दिये थे. बाद में और एक-एक लाख रुपये की मांग की गयी. इन युवकों ने उन्हें 50-50 हजार रुपये दिये थे. पर अब तक हमारी नौकरी नहीं लग सकी है. यहां तक कि नौकरी दिलाने के नाम गुमला बीडीओ के नाम से फरजी आचरण पत्र भी बनाया था. अब राशि की मांग की जा रही है, तो मो कमाल व मनोज भागे-भागे फिर रहे हैं.
विनोद तिग्गा ने बताया कि नौकरी के लिए उसने जमीन बेच कर व दोस्तों से कर्ज लेकर रुपये दिये थे. दोस्त जब पैसे के लिए तंग करने लगे, तो इस चिंता में उसके पिता जुलेश तिग्गा की मौत हो गयी.
कर्ज लेकर पैसा दिया : सुबोध
सुबोध एक्का ने बताया कि उसने जमीन बेच कर, दोस्तों व ससुराल वालों से कर्ज लेकर पैसा दिया था. पैसा देने के बाद उन लोगों को मुंबई ले जाया गया, जहां मो कमाल व मनोज ने दो माह होटल में रखने के बाद मुंबई के ही कैटरीन नामक कंपनी में काम पर लगा दिया और कहा कि कुछ दिनों में ही तुम सभी की बहाली मर्चेट नेवी में हो जायेगी. इसके बाद दोनों फरार हो गये. बाद में उसे भी गुमला लौटना पड़ा.
खेत-खलिहान बेच कर दिया था पैसा
अमित खलखो की मां मैनो खलखो व राजू तिग्गा के पिता फिरू तिग्गा ने बताया कि बेटे की नौकरी लग जायेगी, सोच कर खेत-खलिहान बेचा और पैसा दिया. लेकिन उन ठगों ने पैसा ठग लिया. अब जब उन लोगों से पैसे की मांग की जा रही है, तो वे सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.