Advertisement
कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव
सिसई : बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई में विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया. साथ ही कॉलेज को बंद करा दिया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने बैठक की. इसके बाद जुलूस के रूप में प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और कक्ष में घुस गये. घेराव के क्रम में छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष […]
सिसई : बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई में विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया. साथ ही कॉलेज को बंद करा दिया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने बैठक की. इसके बाद जुलूस के रूप में प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और कक्ष में घुस गये.
घेराव के क्रम में छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष कई मांगे रखी. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में नियमित पढ़ाई हो, शिक्षक व शिक्षिकेतर कर्मचारी निर्धारित समय पर कॉलेज आना-जाना करें, कॉलेज परिसर में ड्रेस बेचना बंद करे व छात्र संघ के नेताओं को बदनाम न किया जाये. प्राचार्य ने कहा कि आपकी मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार किया जायेगा. सभी शिक्षक रांची में बीए पार्ट वन की कॉपी जांच रहे हैं. उनके आने के बाद नियमित पढ़ाई शुरू होगी.
कॉलेज में पहली बार ड्रेस कोड लागू हुआ है. आप सभी अपनी सुविधा के अनुसार ड्रेस बनवा लें. मौके पर मेरी अनिशा कुजूर, पहना उरांव, शाहदेव उरांव, सीताराम उरांव, मोती सिंह, विक्की सिंह, मनीष कुमार, नंदकिशोर सिंह, अनिल उरांव, रामजीत उरांव, बजरंग उरांव, पप्पू कुमार व रवि दास सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement