गुमला: गुमला प्रखंड के टीपीसी भवन में डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक कर 25 पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक आपस में समन्वय बना कर काम करें और पंचायत का विकास सुनिश्चित करें.
डीसी ने मेन डेज, डीले पेमेंट, जियो टैगिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीबीटी व पुरानी लंबित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गुमला प्रखंड के लचर प्रदर्शन पर नाराजगी जतायी.
उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी. उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास योजनाओं के संचालन में चार-पांच माह से गुमला प्रखंड प्रदर्शन काफी खराब रहा है.
उन्होंने सदर प्रखंड की सभी पंचायतों विशेष कर सिलाफारी, टोटो, कोटाम व फसिया के पंचायत सेवकों को एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित प्रगति प्रदर्शित नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. प्रधानमंत्री आवास योजना व डीले पेमेंट पर कहा गया कि किसी भी स्थिति में मजदूरों का भुगतान ससमय हो, यह सुनिश्चित करें.