24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयास: आंजनधाम के विकास के लिए 97 लाख मिला रािश मिलने के बाद भी नहीं हो रहा है विकास

गुमला: श्रीराम भक्त भगवान हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम के विकास पर ग्रहण लग गया है. पर्यटन विकास विभाग द्वारा गुमला को 97 लाख रुपया प्राप्त हुआ है. उक्त राशि से आंजनधाम का विकास करना है. लेकिन वन विभाग की अनदेखी से आंजनधाम के विकास पर ग्रहण लग गया है. इस कारण 97 लाख रुपया बैंक […]

गुमला: श्रीराम भक्त भगवान हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम के विकास पर ग्रहण लग गया है. पर्यटन विकास विभाग द्वारा गुमला को 97 लाख रुपया प्राप्त हुआ है. उक्त राशि से आंजनधाम का विकास करना है. लेकिन वन विभाग की अनदेखी से आंजनधाम के विकास पर ग्रहण लग गया है. इस कारण 97 लाख रुपया बैंक में जमा है और इस राशि का कोई सुध लेने वाला नहीं है. प्रशासन भी आंजनधाम के विकास पर ध्यान नहीं दे रहा है. अगर समय पर उक्त राशि का खर्च आंजनधाम के विकास पर नहीं हुआ, तो पैसा सरेंडर करना पड़ सकता है.
डीसी ने पत्राचार किया है : एक तरफ ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर टांगीनाथ धाम व आंजनधाम सहित जिला के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनायी जा रही है, तो दूसरी ओर आंजनधाम के विकास के लिए पर्यटन विकास निगम झारखंड सरकार के पीएल एकाउंट में जमा 97 लाख रुपये के उपयोग लिए संबंधित विभाग को फुरसत नहीं मिल रही है. इस संबंध में उपायुक्त श्रवण साय द्वारा कई बार पत्राचार करने के बावजूद संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण इस राशि का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के सचिव राहुल शर्मा जल्द गुमला का दौरा करने वाले हैं.
इको-फ्रेंडली के तहत काम होना है : इको फ्रेंडली के तहत काम होना है. इसके तहत आंजनधाम में सोलर स्ट्रीट लाइट, पानी के लिए डीप बोरिंग, सीढ़ी व बेंच आदि का निर्माण व पौधरोपण किया जाना है. इसके लिए पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा (वर्ष 2016-17 के लिए) निधि का प्रावधान किया गया है. इस निधि को पर्यटन विकास निगम के पीएल एकाउंट में रखा गया है, जिसका विपत्र डीएफओ गुमला द्वारा प्रस्तुत किये जाने के बाद ही पर्यटन विकास निगम इस राशि की निकासी कर सकता है, परंतु विभागीय लापरवाही के कारण विकास की बाट जोह रहा आंजनधाम राशि मिलने के बावजूद भी विकास से महरूम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें