Advertisement
बारिश का कहर, 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त
सिसई/भरनो/जारी/गुमला : गुमला जिले में लगातार बारिश से 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसमें कई पूरी तरह घर ध्वस्त हो गये हैं. प्रभावित परिवार के लोग दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं. इधर, डीसी श्रवण साय ने जिले के सभी 12 प्रखंड के बीडीओ व सीओ को बारिश से क्षतिग्रस्त […]
सिसई/भरनो/जारी/गुमला : गुमला जिले में लगातार बारिश से 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसमें कई पूरी तरह घर ध्वस्त हो गये हैं. प्रभावित परिवार के लोग दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं.
इधर, डीसी श्रवण साय ने जिले के सभी 12 प्रखंड के बीडीओ व सीओ को बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घरों की सूची उपलब्ध कराते हुए तुरंत मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है. ताकि लोग अपना क्षतिग्रस्त घर तुरंत बना सके. सिसई प्रखंड में रेड़वा गांव में आठ किसानों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. राम रतन प्रसाद का घर गिरने से साइकिल सहित अन्य सामग्री बरबाद हो गया. सुनीता देवी व गबेश्वर साहू का घर धंस गया. मीला देवी, चंदन खड़िया, खुदी साहू, लक्ष्मण साहू, देवराज साहू व मनरखन सिंह का घर क्षतिग्रस्त हो गया. दीपक साहू के घर की दीवार गिर गयी. बिशुनपुर प्रखंड में आठ, गुमला में 12, सिसई में 12, भरनो में 10, जारी में दो, चैनपुर में 10, रायडीह, डुमरी, घाघरा, पालकोट, बसिया, कामडारा प्रखंड में भी दर्जनों घर को क्षति पहुंची है.
बारिश से घर हुआ ध्वस्त : भरनो प्रखंड में बारिश से बुधवार की रात हरिजन मुहल्ला निवासी सैमुन निशा का मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. महिला की माली हालत ठीक नहीं है. घर ध्वस्त होने से सैमुन निशा परेशान है. उसने प्रखंड प्रशासन से घर बनवाने की गुहार लगायी है. इधर, अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के कोड़ी गांव के पुनीत खलखो का घर ध्वस्त हो गया.
घर गिरने से पुनीत की एक साल की बेटी को चोट लगी है. वहीं गुमला प्रखंड के टोटो में कोलहा साव, गणेश प्रसाद, राजू साव, चंद्रनाथ साहू व जीतू साहू का कच्चा घर बारिश में ध्वस्त हो गया है. वहीं कानाटोली निवासी विनोद उरांव के घर को आंशिक क्षति पहुंची है. मुखिया दिनेश उरांव ने कहा कि प्रशासन से बात कर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement