सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे वह स्कूल के शौचालय में गयी. इसी बीच वहां पहले से मौजूद एक सांप ने उसके हाथों में डस लिया. छात्रा के शोर मचाने पर और छात्राएं व शिक्षिकाएं पहुंच गयी. उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया.
डॉ एडीएन प्रसाद ने छात्रा की जांच की. छात्रा के मुंह से झाग निकल रहा है. वहीं स्कूल में सांप के घुसने से सभी छात्राएं डरी हुई हैं. ज्ञात हो कि घाघरा का कस्तूरबा स्कूल मुख्य सड़क के किनारे सुनसान जगह पर पहाड़ के ऊपर है. इधर, सूचना पर डीएसइ गनौरी मिस्त्री व एडीपीओ नलिनी रंजन पहुंचे. पूरी घटना की जानकारी ली और छात्रा के इलाज की व्यवस्था की.