पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को इसमें कुछ लोगों का नाम भी मिला है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस संबंध में एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि इमरान की हत्या के बाद कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अंधविश्वास में तांत्रिक ने बलि दी है. पुलिस अनुसंधान व लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इम्तियाज की कुछ लोगों से आपसी विवाद था. संभवत: उसी विवाद में इमरान की हत्या की गयी है. इधर, ग्रामीणों ने इमरान की हत्या की जांच खोजी कुत्ता से कराने की मांग की थी.
ग्रामीणों की मांग पर एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, चैनपुर थानेदार श्याम बिहारी मांझी व डुमरी थानेदार चक्रवर्ती कुमार राम ने खोजी कुत्ते के माध्यम से अनुसंधान शुरू की है. जिस कुएं से शव मिला था, पुलिस वहां गयी. ऐसे अभी तक कुछ सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस की जांच तेज हो गयी है. वहीं इमरान की हत्या में एक महिला का नाम सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस इसे गुप्त रखे हुए है. कथित आरोपी बेलटोली गांव के शिवलाल भगत को अभी भी पुलिस अपने संरक्षण में रख कर पूछताछ कर रही है. ऐसे अभी तक शिवलाल के खिलाफ परिजनों ने हत्या का आरोप नहीं लगाया है और न ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है.