गुमला. गुमला सदर अस्पताल में एक ड्रेसर ने विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति के टीपू असुर (30) से मलहम पट्टी के नाम पर दो हजार रुपये वसूल लिये. बाद में जब अस्पताल प्रबंधन का दबाव पड़ा, तो ड्रेसर ने टीपू से लिया पैसा वापस कर दिया. ड्रेसर ने कहा कि दवा के लिए पैसा लिया था, जबकि टीपू का कहना है कि मलहम पट्टी करने के बाद कहा गया कि पैसा देना पड़ेगा. ससुर कार्तिक असुर से पैसा लेकर ड्रेसर को दिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कुटमा गांव के टीपू असुर के पैर में जख्म हो गया था. वह गुरुवार को इलाज कराने गुमला अस्पताल पहुंचा. ड्रेसर ने जख्म की सफाई कर मलहम पट्टी की और दो हजार रुपये की मांग की. टीपू के पास पैसा नहीं था. उसने अपने ससुर आदर बिरुपानी गांव के कार्तिक असुर से दो हजार रुपये लेकर ड्रेसर को दिया. इधर, अस्पताल के लिपिक सत्यप्रकाश भगत को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने ड्रेसर को फटकार लगाते हुए टीपू का पैसा वापस कराया.