उन्होंने डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष रोते हुए कहा कि पंचायतों सेवकों ने उनके साथ गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी है. बीच-बचाव में आगे आये कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार के साथ धक्का-मुक्की की है. कार्यालय की कुर्सियां उठा कर पटक दी. इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी श्रवण साय ने डीडीसी को दोनों पंचायत सेवकों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है और डीपीएम को एफआइआर करने के लिए कहा है.
Advertisement
दुर्व्यवहार: डीपीएम के साथ दो पंचायत सेवकों ने किया अभद्र व्यवहार, डीसी दिया सस्पेंड करने का निर्देश
गुमला: गुमला के जिला परिषद कार्यालय में बुधवार दिन के 11.30 बजे डीपीएम (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) शशि किरण मिंज के साथ दो पंचायत सेवकों ने अभद्र व्यवहार किया. इसकी शिकायत डीपीएम ने डीसी व डीडीसी से की है. उन्होंने डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष रोते हुए कहा कि पंचायतों सेवकों […]
गुमला: गुमला के जिला परिषद कार्यालय में बुधवार दिन के 11.30 बजे डीपीएम (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) शशि किरण मिंज के साथ दो पंचायत सेवकों ने अभद्र व्यवहार किया. इसकी शिकायत डीपीएम ने डीसी व डीडीसी से की है.
उन्होंने डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष रोते हुए कहा कि पंचायतों सेवकों ने उनके साथ गाली गलौज की और देख लेने की धमकी दी है. बीच-बचाव में आगे आये कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार के साथ धक्का-मुक्की की है. कार्यालय की कुर्सियां उठा कर पटक दी. इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी श्रवण साय ने डीडीसी को दोनों पंचायत सेवकों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है और डीपीएम को एफआइआर करने के लिए कहा है.
क्या है मामला
डीपीएम 14वें वित्त आयोग से किये गये कार्यों पर हुए खर्च की जांच कर रही थीं. पंचयात सेवकों को कैशबुक लेकर बुलाया गया था. करौंदी के पंचायत सेवक सीताराम साहू व फसिया टोटो के पंचायत सेवक शैलेश प्रसाद जिला परिषद कार्यालय में कैशबुक लेकर पहुंचे. सीताराम के कैशबुक में त्रुटि थी. डीपीएम ने त्रुटि को पकड़ लिया. वहीं पास शैलेश प्रसाद पान खा रहे थे. डीपीएम ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर मामला बढ़ा और दोनों पंचायत सेवक उग्र हो गये और डीपीएम से उलझ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement