19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन का अभिन्न अंग है खेलकूद : फादर ख्रीस्टोफर

संत इग्नासियुस हाई स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता. सीनियर में लोयोला, जूनियर में लोयोला, किड्स में फाबेर व टोट्स में लोयोला की टीम विजयी. गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में आयोजित इंटर हाऊस फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया.सीनियर वर्ग में लोयोला और फाबेर टीम बीच फाइनल मुकाबला हुआ, […]

संत इग्नासियुस हाई स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता.
सीनियर में लोयोला, जूनियर में लोयोला, किड्स में फाबेर व टोट्स में लोयोला की टीम विजयी.
गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस हाई स्कूल में आयोजित इंटर हाऊस फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया.सीनियर वर्ग में लोयोला और फाबेर टीम बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें लोयोला की टीम 7-0 से विजयी रही. इसी तरह जूनियर वर्ग में लोयोला की टीम ने ब्रिटो की टीम को 2-0, किड्स वर्ग में फाबेर की टीम ने ब्रिटो की टीम को 1-0 और टोट्स वर्ग में लोयोला की टीम ने ब्रिटो की टीम को 3-1 से पराजित किया. मैच में शीतलजीत उरांव, आशीष डांग, सबेरा टोप्पो, हर्षित बाड़ा, अनुरंजन मिंज व रोहित उरांव ने रेफरी की भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि स्कूल के रेक्टर फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है.
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल जरूरी है. खेल के क्षेत्र में करियर भी बनाया जा सकता है. जरूरत है, तो बस अपने खेल में हुनरमंद होने की. लेकिन यह तभी संभव है, जब खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यासरत रहेंगे. शिक्षिका नेम्हा रेणुका मिंज ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्द्धा का समय है.
प्रतिस्पर्द्धा में वही आगे बढ़ता है, जो बेहतर होता है और बेहतर बनने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है. इस अवसर पर स्कूल के एचएम फादर इरेनसियुस मिंज, इंटर कॉलेज के एचएम फादर मनोहर खोया, फादर अनुरंजन हासा पूर्ति, फादर प्रफुल्ल एक्का, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर रविभूषण खेस व अजीता लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें