Advertisement
भाजपा किसानों की जमीन छीन रही है : राज्य सचिव
राज्य सरकार पर साधा निशाना उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गुमला : विभिन्न मांगों के समर्थन में भाकपा जिला परिषद गुमला की ओर से डीसी कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि भाजपा का मुख्य एजेंडा किसानों की जमीन को छीनना व सांप्रदायिक […]
राज्य सरकार पर साधा निशाना
उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा
गुमला : विभिन्न मांगों के समर्थन में भाकपा जिला परिषद गुमला की ओर से डीसी कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि भाजपा का मुख्य एजेंडा किसानों की जमीन को छीनना व सांप्रदायिक हिंसा फैलाना है, न कि किसानों व मजदूरों का विकास करना है.
कॉरपोरेट जगत के विकास के लिए सड़क व बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. गैर मजरूआ जमीन को भूमि बैंक बना कर किसानों के हक व अधिकार को छीनना है. पूंजीपतियों को भूमि मुहैया कराने के लिए भूमि बैंक बनाया है. राज्य में किसान कर्ज के बोझ से आत्महत्या कर रहे हैं. राज्य सरकार किसानों की आत्महत्या के कारणों को छिपाने की कोशिश कर रही है.
जिला सचिव बसंत गोप ने कहा कि भाजपा सरकार देश में सांप्रदायिक शक्ति को उभार कर हमारी एकता व अखंडता को तोड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है. गो रक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों की हत्या की जा रही है. सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ कर सामंती व्यवस्था को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. किसान व मजदूरों को दिग्भ्रमित कर शासन करने का एक प्रयास है. धरना के उपरांत डीसी को नौ सूत्री मांग पत्र सौंप कर समस्या के निराकरण की मांग की गयी.
मौके पर महेंद्र भगत, महावीर उरांव, जहीर अंसारी, बंधुआ उरांव, विश्वनाथ उरांव, सुरमा देवी, सुनैना कुमारी, अमृता देवी, आशा भगत, प्रेमधनी उरांव, गायत्री देवी, जिबी देवी, करमी देवी, कुलार उरांव, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, जगनी देवी, गुंडी मुंडाइन, लीला देवी, पेनो देवी, करमपति देवी, मुनी देवी, मागो देवी, कारो देवी, प्रेमधनी देवी, पुनिता उरांव, लक्ष्मी देवी व बिंदेश्वरी उराइन सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement