Advertisement
स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें
कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी गुमला : जिला परिषद गुमला की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा विभाग का मामला छाया रहा. जिले के पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने बताया कि सदर प्रखंड के कोयंजारा […]
कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी
गुमला : जिला परिषद गुमला की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा विभाग का मामला छाया रहा. जिले के पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने बताया कि सदर प्रखंड के कोयंजारा में विद्यालय खुल जाने के बाद भी विद्यालय में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं.
वहीं सदर प्रखंड के ही खरका पंचायत स्थित डेबीडीह डांटोली विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थापित हैं. विद्यालय में 21 बच्चे नामांकित है, लेकिन मात्र पांच ही बच्चे स्कूल जाते हैं. लगातार तीन वर्षों से विद्यालय की स्थिति यही है. इसके अलावा बिशुनपुर प्रखंड के चिरोडीह पंचायत स्थित छातासरई विद्यालय भी प्राय: बंद रहता है.
वहीं अन्य प्रतिनिधियों ने भी शिक्षा विभाग की लापरवाही की शिकायत करते हुए बताया कि कई विद्यालयों में अब तक विद्यार्थियों का न तो बैंक में खाता खोला गया है और न ही खाता को आधार नंबर से जोड़ा गया है. जिस कारण विद्यार्थी विद्यालय के माध्यम से मिलने वाले सरकारी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. मामले को जिप अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया. उन्होंने बैठक में उपस्थित डीएसइ गनौरी मिस्त्री को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में 12 प्रखंड है. सभी प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैं. नियमित रूप से सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का निरीक्षण करायें और प्रत्येक सप्ताह विद्यालय की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट जमा करें.
इसके अलावा बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग, जिला कल्याण विभाग, लघु सिंचाई विभाग व विद्युत विभाग सहित अन्य कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद के सचिव नागेंद्र कुमार सिन्हा व उपाध्यक्ष केडी सिंह सहित जिले विभिन्न क्षेत्रों के जिप सदस्य, मुखिया व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
दुकानों की जांच का निर्देश
बैठक में जिला कृषि विभाग की लापरवाही पर भी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी प्रकट की. बताया कि गुमला में प्रतिबंधित धान बीज की बिक्री हो रही है.
जिस धान बीज को असम राज्य में किसानों को खेती के लिए नि:शुल्क दिया जाना है, उस धान बीज को गुमला के किसानों के बीच धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इस पर जिप अध्यक्ष ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले की सभी खाद-बीज दुकानों की जांच करने और लाइसेंसी खाद-बीज दुकानों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में चैनपुर के जिप सदस्य ने चैनपुर में बकरा, सुकर व कुक्कुट पालन के चयनित लाभुकों के खाता में जमा किये गये 50 हजार में से 27 हजार रुपये कटौती किये जाने का मामला उठाया. बताया कि बकरा, सुकर व कुक्कुट पालन के लिए लाभुकों का चयन हुआ है.
चयन के बाद चयनित लाभुकों के खाता में राशि उपलब्ध करा दी गयी, लेकिन लाभुकों के खाता से राशि की कटौती की गयी है. इस कारण लाभुकों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिप अध्यक्ष ने लाभुकों से मिल कर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement