Advertisement
शिक्षकों का अनशन टूटा, मांगें होंगी पूरी
गुमला : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले प्रोन्नति व वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठे चार शिक्षकों का अनशन गत बुधवार की देर रात को समाप्त हुआ. जिला प्रशासन द्वारा अनशनकारियों से वार्ता करने के बाद लिखित रूप आश्वस्त किये जाने के बाद डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने […]
गुमला : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले प्रोन्नति व वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठे चार शिक्षकों का अनशन गत बुधवार की देर रात को समाप्त हुआ.
जिला प्रशासन द्वारा अनशनकारियों से वार्ता करने के बाद लिखित रूप आश्वस्त किये जाने के बाद डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
ज्ञात हो कि लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों को ग्रेड तीन से ग्रेड सात में प्रोन्नति देने व 1994 से कार्यरत शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक रामनारायण सिंह, रामधनी सिंह, सत्यनारायण सिंह व महादेव साहू गत 27 जून से डीएसइ कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे थे. चारों शिक्षकों के आंदोलन काे जिले के सभी प्राथमिक शिक्षकों, समाजसेवी व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला. शिक्षकों के आमरण अनशन को देखते हुए गत 28 जून को उपायुक्त श्रवण साय ने बैठक बुलायी. बैठक में उपायुक्त व उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने संघ के प्रधान सचिव मेलप्रकाश टोप्पो, विजय बहादुर सिंह, राधेश्याम सिंह व प्राणगोविंद दत्ता से वार्ता की और शिक्षकों की सभी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं अनशन तुड़वाने पहुंचे डीएसइ ने कहा कि 20 जुलाई तक समझौता के अनुसार ग्रेड तीन से ग्रेड सात तक प्रोन्नति दी जायेगी.
साथ ही वाणिज्य स्नातक शिक्षकों को भी प्रोन्नति का लाभ देते हुए प्रोन्नति सूची में शामिल किया जायेगा और 1994 से नियुक्त शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने संबंधी पत्र अविलंब प्रकाशित किया जायेगा. मौके पर शिवशंकर गोप, रामनरेश प्रजापति, राजेंद्र पंडित, जनार्दन साहू, मनोज गोप, दीनानाथ केशरी, कौशल किशोर पांडेय, रविशंकर मिश्रा, भगवान दीक्षित, सदय प्रताप जायसवाल व रविकांत सिन्हा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement