Advertisement
अधिकारियों की जांच में घूस लेने की बात सही
मामला : खोरा पंचायत में पीएम आवास योजना का. घूस लेने वाले लोगों पर हो सकती है प्राथमिकी गुमला : गुमला प्रखंड के खोरा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बिचौलियों ने गरीब लाभुकों से घूस लिया है.अधिकारियों की जांच में मामला सही पाया गया है. डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर निदेशक […]
मामला : खोरा पंचायत में पीएम आवास योजना का.
घूस लेने वाले लोगों पर हो सकती है प्राथमिकी
गुमला : गुमला प्रखंड के खोरा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बिचौलियों ने गरीब लाभुकों से घूस लिया है.अधिकारियों की जांच में मामला सही पाया गया है. डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, एपीओ रजनी कांत व पंचायत सेवक सलील सरिता मिंज ने खोरा पहुंच कर जांच की. लाभुकों ने कहा कि आवास देने के नाम पर उनसे घूस लिया गया. जिन लाभुकों का घर स्वीकृत हुआ है, उन लोगों ने भी घूस देने की बात स्वीकार की है. लाभुकों ने बिचौलिया व वार्ड सदस्यों को घूस देने की बात कही है.
लाभुकों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. अधिकारी जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपा जायेगा. डीडीसी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे. जांच टीम ने कहा कि लाभुकों से 1500 से 2000 रुपये घूस लिया गया है.
प्रथम किस्त की राशि बिचौलिया के हाथ
खोरा पंचायत में पीएम आवास के तहत 41 लाभुकों का चयन किया गया है. इसमें सात लाभुकों के खाता में पैसा नहीं आया है. इसलिए घर बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. 34 लाभुकों को प्रथम किस्त में 25,500 रुपये मिले हैं. पैसा लाभुक के खाते में जरूर आया. लेकिन लाभुकों को भ्रम में रखकर बिचौलियों ने सारा पैसा ले लिया है. प्रथम किस्त में किसी लाभुक को पांच सौ तो किसी को एक हजार रुपये मिला है.प्रभात खबर ने मामला उजागर किया था
खोरा पंचायत में गड़बड़ी का यह मामला प्रभात खबर ने उजागर किया. इसके बाद डीडीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement