Advertisement
पांच हजार घूस लेते रंगे हाथ मुखिया गिरफ्तार
बसिया(गुमला) : बसिया प्रखंड की तेतरा पंचायत की मुखिया तेरेसा लकड़ा को एसीबी की टीम ने मंगलवार को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर रांची ले गयी. तेरेसा सोलंगबीरा गांव के बिहारी लकड़ा से घूस ले रही थी, तभी एसीबी की टीम ने रंगे हाथ मुखिया को धर […]
बसिया(गुमला) : बसिया प्रखंड की तेतरा पंचायत की मुखिया तेरेसा लकड़ा को एसीबी की टीम ने मंगलवार को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर रांची ले गयी. तेरेसा सोलंगबीरा गांव के बिहारी लकड़ा से घूस ले रही थी, तभी एसीबी की टीम ने रंगे हाथ मुखिया को धर दबोचा. एसीबी ने मुखिया से करीब आधा घंटे तक पूछताछ की. उसके हाथ केमिकल युक्त पानी से धुलवाया गया. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता बिहारी लकड़ा सोलंबगीरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करा रहा है. इसकी लागत 80 हजार रुपये है.
इसमें मुखिया ने बिहारी से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. इसके बाद बिहारी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी. शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ब्लॉक पहुंची. जैसे ही बिहारी रंगा हुआ नोट मुखिया को दिया, एसीबी पहुंच गयी और मुखिया को धर दबोचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement