प्रतिनिधि, गुमला
घाघरा थाना के सेहल तेतराटोली गांव निवासी पहान पुजार सुकरा मुंडा (40 वर्ष) को बड़ी बेरहमी से पीटा गया है. उसके नाजुक अंग में डंडा डाला गया. लाठी से पीटा गया. डंडा डालने से गुदामार्ग का पोटा बाहर निकल आया है. परिवार के लोग बचाने आये, तो उन्हें भी हमलावरों ने पीटा. सुकरा की स्थिति नाजुक है.
ये भी पढ़ें… गुमला : इमाम से धक्का-मुक्की के बाद विवाद, दो गुटों में मारपीट, दर्जनों घायल
सुकरा का घाघरा अस्पताल में इलाज हुआ है. डॉक्टरों ने गुमला अस्पताल ले जाने के लिए कहा. लेकिन दवा खरीदने व गाड़ी भाड़ा के लिए पैसे नहीं होने के कारण परिजन सुकरा को वापस घर ले आये. शुक्रवार की देर शाम को सुकरा ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में उन्होंने गोरियाडीह गांव के श्रद्धन नायक, कमलेश नायक, टेहनू नायक, बलहन नायक सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
इस प्रकार घटना घटी
सुकरा ने बताया कि गुरुवार को सेहल तेतरटोली गांव में बिशु लोहरा के घर में शादी समारोह था. पहान पुजार होने के नाते सुकरा ने भी उसमें भाग लिया. शादी में श्रद्धन नायक ढाक बाजा बजा रहा था. वह शराब पीए हुए था. तभी श्रद्धन ने सुकरा से खर्चा करने के लिए कहा. जब सुकरा ने इंकार किया तो श्रद्धन गुस्सा गया. तूतू-मैंमैं हुई. किसी प्रकार लड़ाई को लोगों ने खत्म किया.
ये भी पढ़ें… गुमला : युवती की पत्थर से कूचकर हत्या, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
लेकिन शुक्रवार की सुबह को श्रद्धन अपने कुछ लोगों के साथ सुकरा के घर पहुंचा और घर से निकालकर उसे आधा किमी दूर ले गये और मारपीट किया. पत्नी लीलमुनी देवी बचाने गयी तो उसे भी पीटा गया. जब सुकरा अधमरा हो गया तो उसे छोड़कर सभी लोग भाग गये.