27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आया तूफान का सरगना और सहयोगी गिरफ्तार

भरनो (गुमला) : आया तूफान गिरोह के सरगना खरतंगा गांव निवासी चंदा उर्फ रामू उर्फ मामा उर्फ मोहन उरांव व सहयोगी बेड़ो क्षेत्र के चचकोपी गांव निवासी रवींद्र मिंज उर्फ राजू गोप को पुलिस ने खरतंगा गांव से गिरफ्तार किया है. दोनों किसी व्यक्ति को लेवी का पैसा लेकर खरतंगा गांव बुलाया था. पुलिस ने […]

भरनो (गुमला) : आया तूफान गिरोह के सरगना खरतंगा गांव निवासी चंदा उर्फ रामू उर्फ मामा उर्फ मोहन उरांव व सहयोगी बेड़ो क्षेत्र के चचकोपी गांव निवासी रवींद्र मिंज उर्फ राजू गोप को पुलिस ने खरतंगा गांव से गिरफ्तार किया है. दोनों किसी व्यक्ति को लेवी का पैसा लेकर खरतंगा गांव बुलाया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट की बाइक, तीन मोबाइल, संगठन का परचा, पैड व मोहर बरामद किया है. मोहन उरांव पर भरनो, गुमला, बेड़ो, रातू, चचकोपी थाना में लेवी व लूट के 10 मामले दर्ज है.
वहीं भरनो में चार केस दर्ज है. पुलिस के अनुसार, प्रखंड के डुंबो निवासी भट्ठा सरदार कृष्णा उरांव से लेवी की मांग की थी. लेवी का पैसा नहीं मिलने पर कृष्णा का टेंपो घर के समीप जला दिया था. बोड़ो गांव निवासी आशा देवी के घर चोरी हुई थी, जहां से आशा का मोबाइल चुरा कर उसी मोबाइल से लेवी की मांग करता था. भरनो के कई भट्ठा सरदार व लेबर सरदारों से लेवी की मांग की थी. गत अप्रैल माह में मोहन ने अपने साथी सुखबीर उरांव, मुकेश ठाकुर व जीतू उरांव के साथ मिल कर बेड़ो थाना क्षेत्र के तीन पेट्रोल पंप में परचा चिपकाया और फायरिंग की थी. पूर्व में बेड़ो पुलिस ने संगठन के दो सदस्यों को लूट के क्रम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संगठन में छह सदस्य थे.
थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार व बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी राम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ा है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन अपराधियों ने झामुमो के पूर्व विधायक भूषण तिर्की से भी लेवी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें