20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइफल, बंदूक व गोलियां बरामद

गुमला : केंद्रीय सुरक्षा बल बटालियन 218 व घाघरा पुलिस ने घाघरा थाना क्षेत्र के जमगाई गांव से हथियार बरामद किया है. बरामद हथियार किसकी है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया गया कि केंद्रीय सुरक्षा बल को रविवार को सूचना मिली थी कि जमगाई गांव में कांगलेट बाड़ा के घर से कुछ दूर […]

गुमला : केंद्रीय सुरक्षा बल बटालियन 218 व घाघरा पुलिस ने घाघरा थाना क्षेत्र के जमगाई गांव से हथियार बरामद किया है. बरामद हथियार किसकी है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया गया कि केंद्रीय सुरक्षा बल को रविवार को सूचना मिली थी कि जमगाई गांव में कांगलेट बाड़ा के घर से कुछ दूर हथियार छिपा कर रखा गया है.
सूचना मिलने पर केंद्रीय सुरक्षा बल बटालियन ने मामले की जानकारी घाघरा पुलिस को दी. इसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बल बटालियन व घाघरा पुलिस की टीम बनी. टीम में केंद्रीय सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट बदरीनारयण, सहायक कमांडेंट संजय चौहान, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान स्नीफर श्वान, घाघरा थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, पुअनि अरिसूदन उपाध्याय एवं सैट वन के जवान शामिल थे. टीम ने सूचना मिलने वाले स्थान पर छापामारी की और 303 बोर का एक देसी रायफल, 303 बोर की 20 चक्र गोली, चार गोली चार्जर, 12 बोर की दो देसी बंदूक और 12 बोर की चार गोली बरामद की.
इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि जमगाई गांव में कांगलेट बाड़ा के घर के पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर लगभग 50 गज की दूरी पर स्थित महुआ व सेमल पेड़ पर लकड़ियों के बीच पॉलिथीन में हथियार बांध कर छिपा कर रखा हुआ था. बरामद हथियार पुराने हैं. वहीं एसपी श्री झा ने बताया कि भरनो थाना क्षेत्र के व्यवसायी रंजीत तिर्की से लेवी मांगने वाले आया तूफान गिरोह के सरगना खरटंगा निवासी चंदा उरांव उर्फ मोहन, उर्फ रामू उर्फ मामा और रांची के चचकोपी निवासी राजेंद्र मिंज उर्फ राजू को भरनो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें