गोड्डा : गोड्डा जिले के मुफ्ती थाना क्षेत्र में बड़ी कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन वैद्य को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. हेलमेट की वजह से गोली नीचे की ठुड्डी से लगकर निकल गई. फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. मामले को लेकर गोड्डा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सीडीपीओ एवं डीएसपी ने घायल मुखिया का बयान ले लिया है. हालांकि किस वजह से उनपर गोली चली इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
Also Read: गोड्डा जिले में नौ नये थाना प्रभारियों का एसपी ने किया पदस्थापन, जानें कौन से थाना प्रभारी कहां गए
घटना के पीछे बिचौलियों का हो सकता है हाथ
जब मुखिया से इस संबंध में बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि घटना के पीछे बिचौलियों का हाथ हो सकता है. वे अबुआ आवास और पेंशन योजना में अपनी भागीदारी चाहते हैं. इसे लेकर कुछ दिन पूर्व उन्हें धमकी भी मिली थी. मुखिया कुंदन कुमार ने प्रशासन से अपील की है कि वे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सही ढंग से संचालित करने में उनकी मदद करें.
एसडीओपी बोले- मामले की जारी है छानबीन
मुखिया कुंदन कुमार कहते हैं कि मैंने कुछ दिन पूर्व आमजनों को जागरुक किया था कि वे किसी को रिश्वत न दें न ही किसी बिचौलिये के झांसे में आयें. इस वजह से वे लोग उनसे खफा थे और बदला लेने के उद्देश्य से उन्होंने मुझ पर गोली चलायी. वहीं घटना को लेकर जब एसडीओपी से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.