अडाणी का समर्थन. छह मौजों के रैयतों ने अग्रसेन भवन में बैठक कर कहा
Advertisement
राज्यपाल से मिलने गये रैयत फर्जी
अडाणी का समर्थन. छह मौजों के रैयतों ने अग्रसेन भवन में बैठक कर कहा ग्रामीण संघर्ष मोरचा के बैनर तले 300 रैयतों ने बैठक कर कहा कि अडाणी कंपनी का विरोध सिर्फ जेवीएम कार्यकर्ता कर रहे हैं. जो लोग भी असहमति-पत्र दिखा रहे हैं वह फर्जी हैं. सभी ने राज्यपाल से मिल कर पूरी स्थिति […]
ग्रामीण संघर्ष मोरचा के बैनर तले 300 रैयतों ने बैठक कर कहा कि अडाणी कंपनी का विरोध सिर्फ जेवीएम कार्यकर्ता कर रहे हैं. जो लोग भी असहमति-पत्र दिखा रहे हैं वह फर्जी हैं. सभी ने राज्यपाल से मिल कर पूरी स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया है.
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में अडाणी पावर प्लांट के समर्थन में प्रभावित छह मौजा के करीब 300 रैयतों ने बैठक की. अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रशांत मंडल ने की. इस दौरान रैयतों ने अडाणी पावर प्लांट के विरोध में रांची में राज्यपाल से मिलने गये सभी रैयतों को फर्जी बताया. श्री मंडल ने कहा कि गोड्डा में अडाणी पावर कंपनी को हर हाल में बसाना है. राज्यपाल से मिलने गये कथित रैयत पर प्रतिक्रिया देते कहा कि जितने भी लोग मिलने गये है सभी फर्जी है. जेवीएम के कार्यकर्ता की टीम मिलने गयी है.
अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं. इस दौरान ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि गोड्डा में पावर प्लांट लगाने के लिये सभी रैयत एक पांव पर खड़े है. रैयत अब एक-दो दिन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखेंगे. मामले में जो भी सामने आ रहा है वो रैयत नहीं फर्जी है. केवल लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहा है. ताकि कंपनी के पक्ष में काम करना बंद कर दें. कहा कि सरकार से मांग के साथ कंपनी के कार्य को आगे बढ़ाने में जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी रखा जायेगा. दस दौरान मोतिया के समाजसेवी सह रैयत अशोक चौधरी ने कहा कि बार-बार कुछ लोग रैयतों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. रैयत हर हाल में इस बात से परिचित है . कहा कि जमीन देने वाले रैयत स्वेच्छा से आगे है किसी के दवाव में नहीं है. बैठक में सचिदानंद साह, शेखर मंडल, सोनु झा, दिलीप ठाकुर, नकुल साह, लालमुनी झा, नीतेश झा, समीर झा, पंकज मंडल, नद किशोर साह, नवल पासवान, अकलू पासवान, रंजन मंडल, कुंदन कुमार, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement