Advertisement
रानीगंज से मिलेगा अतिरिक्त पांच रैक कोयला
एनटीपीसी में कोयला संकट के कारण कई यूनिटें बंद होने के कगार पर हैं. केंद्र व राज्य सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए रानीगंज से एक रैक के अलावा छह रैक कोयला भेजने की व्यवस्था की है. महगामा : राजमहल कोल परियोजना के इसीएल में भादो टोला में जमीन की परेशानी की वजह […]
एनटीपीसी में कोयला संकट के कारण कई यूनिटें बंद होने के कगार पर हैं. केंद्र व राज्य सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए रानीगंज से एक रैक के अलावा छह रैक कोयला भेजने की व्यवस्था की है.
महगामा : राजमहल कोल परियोजना के इसीएल में भादो टोला में जमीन की परेशानी की वजह से कोयले के उत्पादन में आयी गिरावट से एनटीपीसी फरक्का को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
फरक्का के पास अब मात्र पांच दिनों का कोयला स्टाॅक बचा हुआ है. फरक्का के चेयरमैन ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार को इस बात से अवगत करा दिया है. यह जानकारी फरक्का के अपर महाप्रबंधक बीके झा ने दी है. श्री झा ने बताया कि सोमवार से पश्चिम बंगाल के रानीगंज खदान से प्रतिदिन अतिरिक्त पांच रैक कोयले की आपूर्ति फरक्का को की जायेगी. वर्तमान में रानीगंज से फरक्का को एक रैक कोयला ही मिल रहा था.
श्री झा ने यह भी बताया कि फरक्का के पास पावर उत्पादन के लिए मात्र दो लाख पांच हजार मीट्रिक टन कोयला ही शेष है. पांच दिनों के बाद पूरी तरह से स्टॉक नील हो जायेगी. राजमहल परियोजना से जहां छह रैक कोयला प्रतिदिन की जरूरत थी घटकर मात्र एक रैक की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement