ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई दुर्घटना
हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत बालक का नाम मो. बहाव आलम है. घटना सुबह सात बजे घटी. ग्रामीणों ने बताया कि बालक अपनी नानी घर के सामने सड़क पर साइकिल चला रहा था. हनवारा बालू घाट की ओर जा रहा ट्रैक्टर यूसी 14 के/5386 की चपेट में आ कर बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार मृत बालक मुहानी गांव का निवासी है और उसके पिता का नाम सत्तार आलम है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नरैनी गांव के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण परिजनों को एक लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर हनवारा थाना प्रभारी जेसी फ्रांसिस तुर्की दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर ऑनर ने परिजन को 81 हजार मुआवजा दिया. मुआवजा के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.