भूमि बचाओ संघर्ष मोरचा के संयोजक चिंतामणी साह ने प्रेस बयान जारी कर कहा
Advertisement
बिचौलिये कर रहे आंदोलन को दबाने की साजिश
भूमि बचाओ संघर्ष मोरचा के संयोजक चिंतामणी साह ने प्रेस बयान जारी कर कहा गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट को लगाने के लिये कंपनी के पक्ष के रैयतों की ओर से लगातार दो दिनों से टुकड़े में लोगों को बहला फुसलाकर अपर समाहर्ता के पास शिकायत करायी जा रही है. प्रेस बयान जारी कर भूमि […]
गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट को लगाने के लिये कंपनी के पक्ष के रैयतों की ओर से लगातार दो दिनों से टुकड़े में लोगों को बहला फुसलाकर अपर समाहर्ता के पास शिकायत करायी जा रही है. प्रेस बयान जारी कर भूमि बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक चिंतामनी साह ने कहा कि अडाणी कंपनी के कुछ बिचौलिये आंदोलन को दबाने की साजिश कर रहे हैं. इस फिराक में हैं कि कैसे संघर्ष को दबा कर फर्जीवाड़ा के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा सके. ताकि बेरोकटोक कंपनी का काम आगे बढ़ाया जा सके.
श्री साह का कहना है कि क्षेत्र के ऐसे 360 रैयतों ने स्वेच्छा से हस्ताक्षर कर पदाधिकारी को रिपोर्ट दी थी. 25 मई तक और भी रैयत अपनी बातों को रखेंगे. कहा कि अगर उनकी ओर से फर्जी हस्ताक्षर कराया गया तो इतने दिनों तक ऐसे रैयत क्या कर रहे थे, उन्हें थाना में मामला दर्ज करना चाहिए था. कहा कि प्लांट लगने से बहुफसली जमीन बरबाद हो जायेगी. पेयजल की समस्या, प्रदूषण के साथ साथ पार्यावरण को हानि पहुंचेगी. पावर प्लांट के आसपास इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने पर्यावरणीय जनसुनवाई की जांच की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement