सोमवार से कृषि कार्यालय परिसर में लगेगा शिविर
Advertisement
खाद व दवा विक्रेताओं को लेनी होगी डिप्लोमा की ट्रेनिंग
सोमवार से कृषि कार्यालय परिसर में लगेगा शिविर गोड्डा : कृषि संबंधी खाद व दवा विक्रेताओं को भी अब डिप्लोमा की ट्रेनिंग करनी होगी. यह अवधि एक वर्ष की होगी. इसके बाद से ही इस व्यापार में लगे लोग इन दुकानों के संचालन करने के लिए योग्य होंगे. ट्रेनिंग हैदराबाद के मैनेज संस्था देगी. इसको […]
गोड्डा : कृषि संबंधी खाद व दवा विक्रेताओं को भी अब डिप्लोमा की ट्रेनिंग करनी होगी. यह अवधि एक वर्ष की होगी. इसके बाद से ही इस व्यापार में लगे लोग इन दुकानों के संचालन करने के लिए योग्य होंगे. ट्रेनिंग हैदराबाद के मैनेज संस्था देगी. इसको लेकर सोमवार को जिला कृषि कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, कृषि वैज्ञानिक डा रविशंकर, डीडीएम नाबार्ड निर्मल कुमार तथा उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह ने उदघाटन किया. डीएओ श्री तिर्की ने बताया कि विशेषकर ट्रेनिंग कार्यक्रम में अथवा पाठ्यक्रम में कृषि संबंधी जानकारी दी जायेगी.
मृदा कार्ड की जानकारी दी जायेगी. दुकानदार भी कंपनी के हिसाब से दवा आदि किसानों को दे देते हैं. इसका नफा-नुकसान कुछ पता नहीं चल पाता है. इस अधूरी जानकारी से बचने के लिये तथा किसानों को लाभ पहुंचाये जाने के उद्देश्य को लेकर ही प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया .परियोजना उपनिदेशक श्री सिंह ने कहा कि इसके लिये दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement