आक्रोश. मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं देने पर भड़के ग्रामीण
Advertisement
स्कूल में ताला जड़ किया विरोध
आक्रोश. मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं देने पर भड़के ग्रामीण मध्य विद्यालय बिहारी में दस दिनों से बच्चों को भोजन में अंडा नहीं मिलने पर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ कर प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा निकाला. बीइइओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने. ठाकुरगंगटी : […]
मध्य विद्यालय बिहारी में दस दिनों से बच्चों को भोजन में अंडा नहीं मिलने पर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ कर प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा निकाला. बीइइओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने.
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के मध्य विद्यालय बिहारी में मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने पर गुरुवार को अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ कर शिक्षकों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सूचना मिलने पर बीइइओ कैलाश मरांडी ने स्कूल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बीइइओ को घेर कर ग्रामीण तकरीबन तीन घंटे तक शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों के जिद्द पर रहने के बाद बीइइओ ने मध्याह्न भोजन मामले में छात्रों से पूछताछ की. बीइइओ ने बताया कि जानकारी मिली है
कि विद्यालय में सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है. मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है और दस दिनों से बच्चों को अंडा नहीं दिया गया है. जांच पड़ताल के बाद ग्रामीणों को बीइइओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण मानें. याद हो कि कई बार हुए समीक्षा बैठक में भी स्कूलों में मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके सचिव व प्रधानाध्यापक द्वारा उदासीनता बरती जा रही है.
ग्राशिस सचिव पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
” ग्रामीणों के द्वारा बताया गया मामला सत्य पाया गया है. डीएसइ को पत्र लिखा जा रहा है. तत्काल सचिव के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.”
कैलाश मरांडी,बीइइओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement