गोड्डा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा प्रखंडवार की. कहा कि सुंदरपहाड़ी एवं बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में सभी मुखिया के खाते में आवश्यक राशि भेज दी गयी है. जिनके खाते में अब तक राशि नहीं दी गयी है
तो तुरंत बतायें. शीघ्र खाते में राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. डीसी ने कहा कि ईंट बालू छर्री आदि के लिए राशि का भुगतान कैशलेस करें. उन्होंने हर हालत में पारदर्शिता बरतें. बैठक में नोडल पदाधिकारी राजेश सिन्हा, नियाज अहमद, डीपीआरओ रवि कुमार आदि उपस्थित थे.