गोड्डा नगर : सुंदरपहाड़ी के आदिवासी रोगी बेंजामीन हांसदा के सदर अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए जाने के मामले में बुधवार को डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्रा द्वारा जांच की गयी. डीएस ने अस्पताल के चिकित्सक व स्टॉफ कर्मियाें से पूछताछ की और ऐसे मामलों पर ध्यान देने की बात कही है.
वहीं डीएस को बताया कि अस्पताल के बाहर खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस चालक रोगी के परिजन को उकसा कर प्राइवेट अस्पताल ले जाया जाता है. इस पर डीएस ने बताया कि अस्पताल में रोगियों के भरती होने के बाद पूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाती है. बताया कि अस्पताल में महिला रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा व गर्भवती को कुशल महिला चिकित्सकों द्वारा शल्य प्रसव की नि:शुल्क सुविधा देना है.