पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बांझी पंचायत के सरबिंघा गांव में पुलिस जवान गोपाल मंडल के घर की दीवार पर चिपकाये गये नक्सली पोस्टर के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी पुलिस जवान के पिता फौदी मंडल ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसके चचेरे भाई कटकी मंडल के पोता नीतीश मंडल पर पोस्टर चिपकाने का शक है. वर्तमान में नीतीश रामगढ़ में रहता है. उसके पिता अशोक मंडल हत्या मामले में दुमका जेल में बंद है.
कटकी का पूरा परिवार रामगढ़ में रहता है. अशेाक मंडल को बचाने के लिये कोर्ट में पक्ष में बयान दिये जाने का दबाव बनाने के लिए पोस्टरबाजी कर जान मारने की धमकी दी गयी है. अशोक खिलाफ रामगढ़ थाना में कांड संख्या 146/12 दर्ज है. बयान वापस लिये जाने के दबाव को देकर खून की धारा बहा देने की धमकी दी गयी है.