गोड्डा : गोड्डा प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक में बिजली, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा छाया रहा. सदर प्रखंड सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शिवराम जायसवाल ने की. बिजली, पेयजल सहित प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी चर्चा की. प्रखंड में किसानों के बीच मूंग वितरण में गड़बड़ी का भी मुद्दा कई सदस्यों ने उठाया. इस पर अध्यक्ष ने संबंधित विभाग को अधिकारियों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. इसके अलावा मजदूर,पर्यावरण, महिला,
युवा व बाल कल्याण विभाग में चल रही योजनाओं पर भी सदस्यों ने माथापच्ची की. पहली बैठक में ही अनुपस्थित पाये जाने वाले अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, बीएओ गौतम कुमार ठाकुर, अंचल निरीक्षक, सीडीपीओ उपस्थित थे. वहीं सदस्यों में अफाज आलम, विष्णु देव सिंह, रिंकी देवी, अनिरुद्ध पंडित, विधायक प्रतिनिधि जयशंकर सिंह आदि थे.